ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर का पैतृक गांव सफीपुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिगग्ज नेता, गायक और खिलाड़ी पहुंचे। तो वहीं इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ ले गई।
आईफोन चोरी किए
बताया जा रहा है कि चोरों ने आईफोन चोरी किया गया था। दूसरी ओर दोनों नौजवानों से बात की गई तो उन्होंने चोरी की घटना से इंकार किया। पुलिस ने दोनों के फोन भी जब्त कर लिए है। पुलिस का कहना है कि दोनों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
अंतिम संस्कार में पहुंची ये हस्तियां
बता दें कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजनीतिक गलियारे के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, पूरनशाह कोटी, कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह, भाजपा नेता, गायक मास्टर सलीम, गायक जस्सी गिल और बब्बल राय, प्रब गिल सहित कई दिग्गज श्मशानघाट पहुंचे। जहां रेशम कौर की अतिंम विदाई को दोनों बेटो गायक युवराज और नवराज हंस ने कंधा दिया, वहीं गायक हंस राज हंस ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान शफीपुर गांव में भारी संख्या में लोग रेशम कौर को अंतिम विदाई देने पहुंचे।