ख़बरिस्तान नेटवर्क : सांझ मॉडल टाउन मार्किट दुकानदार की गवर्निंग बॉडी का पुनर्गठन करने के लिए मीटिंग की। जिसमें एसोसिएशन के चेयरमैन लखबीर सिंह घुम्मण की अगुवाई के तहत राजीव दुग्गल को मार्किट का प्रधान बनाया गया। इसके साथ ही सुखबीर सिंह सुख को उप चेयरमैन और रमेश लखनपाल को उप प्रधान नियुक्त किया गया है।
एसोसिएशन को 5 वरिष्ठ व्यक्ति करेंगे मार्गदर्शक
इसके साथ ही एसोसिएशन की सेवा करने वाले 5 सीनियर और वरिष्ठ व्यक्तियों के मार्गदर्शक के रूप में शामिल किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर पद संभालने वाले टीम का मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह, एएस भाटिया और जसवंत सिंह शामिल हैं।
मार्किट की समस्या जल्द हल करेंगे
मार्किट का प्रधान बनने के बाद राजीव दुग्गल ने कहा कि वह हमेशा ही मार्किट के लिए आवाज बुलंद करते आए हैं और वह आने वाले समय में भी इसी तरह ही मार्किट की भलाई के लिए हर संभव कोशिश करते रहेंगे। भिखारियों के कारण आस-पास के इलाकों और मार्किट में खरीददारी करने वाले लोगों को हो रही परेशानी को भी जल्द हल किया जाएगा।
एसोसिएशन के साथ मिलकर करेंगे काम
उन्होंने आगे कहा कि मार्किट में ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिलती है। इस समस्या को एसोसिएशन के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर हल किया जाएगा। मार्किट में कोई भी समस्या होगी उसे एसोसिएशन के साथ मिलकर जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
इस प्रोग्राम के बाद सांझ मॉडल टाउन मार्किट दुकानदार एसोसिएशन के प्रबंधक सभा की टीम ने मार्किट की बेहतरी के अरदास करने के लिए गुरुद्वारा साहिब और मंदिर में नतमस्तक हुए और लोगों के भले की अरदास की।