ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 30 अगस्त तक राज्य में सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सीएम मान ने लिखा कि पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।
पंजाब के 5 जिले रेड अलर्ट पर
पंजाब में बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है। तो वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट ने लोगों की और भी ज्यादा परेशानी बढ़ा दी ही। मौसम विभाग ने पंजाब के 5 जिले गुरदासपुर,पठानकोट, संगरूर, मानसा और बरनाला के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले कुछ घंटे इन इलाकों में काफी ज्यादा भारी होने वाले हैं।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
तो वहीं जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, होशियारपुर और कपूरथला समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूरा पंजाब ही इस समय मौसम की मार झेल रहा है। रेस्क्यू के लिए अब बीएसएफ फोर्स भी आ चुकी हैं और वह हेलिकॉप्टर से फंसे लोगों को निकाल रही हैं।