ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने एक तस्कर के घर पर रेड करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर के रूप में हुई है।
मौके से पहले ही फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने आरोपी के पास से 130 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर के घर में रेड की। हालांकि आरोपी मौके से पहले ही फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने घर की तालाशी के दौरान घर से 4 बोरिया चूरा पोस्त की बरामद की है।
चूरा पोस्त बरामद
घर से नशा तोलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कांटा भी बरामद किया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के घर से तालाशी के दौरान बरामद की गई चारों बोरियों में से 35.500 किलो, 30.200 किलो, 32.600 किलो और 32.500 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। डीएसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।