पंजाब के जालंधर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वही जालंधर में बारिश के कारण शहर की सड़कें और गलिया पानी से भर गई हैं। हालाकि भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जिससे यातायात भी ठप हो गया है।
बारिश से बाढ़ जैसे हालात
पीएपी चौक, बीएसएफ चौक, कपूरथला चौक, गुरुनानक मिशन चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, मिलाप चौक समेत और कई सारे चौक पर 1 से 2 फीट तक पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ सकता है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
19 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा
वही बता दे कि राज्य में 19 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। हिमाचल में बारिश के कारण होशियारपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और फाजिल्का के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालाकि, प्रशासन द्वारा एहतियात बरती जा रही है।