जालंधर के भोगपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां डल्ला गांव में महज़ छह महीने की मासूम बच्ची अलीज़ा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि इस हत्या को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि खुद उसके नाना-नानी निकले। हत्या के बाद आरोपी दंपति ने बच्ची के शव को छिपाने की नीयत से होशियारपुर के टांडा इलाके में फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया
अलीज़ा के पिता ने बच्ची की संदिग्ध गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की। सबूतों और पूछताछ के बाद अलीज़ा के नाना-नानी को पुलिस ने पकड़ा, जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बच्ची अलीजा को गला घोंटकर मारा
फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर हत्या और शव छिपाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से जारी है और बच्ची को इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुलिस के अनुसार नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर ने बच्ची अलीजा को गला घोंटकर मारा। इसके बाद दोनों शव को टांडा के पास स्थित एक हाईवे की पुलिया के नीचे ले गए और वहां फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां तीसरी शादी के बावजूद अपने प्रेमी संग फरार हो गई, साथ ही अलीजा को अपने मायका छोड़ गई थी। यहां बच्ची मां के बिना रोती थी। जिसको नाना-नानी संभाल नहीं पा रहे थे। जिसके कारण आरोपी नाना-नानी ने बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव कोहाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया।