ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज रामामंडी थाने के अधीन आते बाबा बुड्ढा नगर में पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर तस्कर की इमारत पर कार्रवाई की है। आरोपी की पहचान उजागर सिंह के रूप में हुई है।
एसीपी निर्मल सिंह ने कहाकि नगर निगम की ओर से तस्कर की तरफ़ बनाई गई अवैध इमारत की शिकायत मिली थी। जिसके चलते आज नगर निगम की टीम के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और इमारत को गिराने का काम किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तस्कर उजागर सिंह के घर पर यह कार्रवाई की जा रही है। तस्कर उजागर पर एनडीपीएस एक्ट के 4 मामले दर्ज है। गली तंग होने के कारण बुलडोजर से इमारत को धवस्त नहीं किया जा रहा। बल्कि छोटी मशीनों से प्रशासन की तरफ़ से तस्कर के घर को धवस्त किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।