ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए सरकार की मुहिम जारी है। उनकी और से कई प्रयास किये जा रहे है। वही आज पंजाब के DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने तस्करों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह अब भी नशा बेचने से नहीं हटे तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा
जानकारी देते हुए डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है और तस्करी के पैसों से बनाए इमारतों को भी तोड़ा जा रहा है। इसके बाद भी ये तस्कर नहीं रुके तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। CP ने भी तस्करों को चेतावनी देते हुए नशा छोड़ने के लिए कहा है। डीसी ने ये भी बताया कि शहर में नशे को लेकर डी-एडिशन सेंटर चलाए गए है। जहां पर कई नौजवान ठीक भी हुए है। अब उनके लिए रोजगार देने का काम शुरू किया जा रहा है। भारी मात्रा में लोग अपना इलाज करवाने के लिए यहां पहुँच रहे है।
अब तक 101 FIR दर्ज
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने भी तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि तस्करों के खिलाफ 101 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, 121 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सड़कों पर नशा बेचने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के अवैध घरों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर कई तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हॉट स्पॉट एरिया जल्द होगा नशा मुक्त
जानकारी के मुताबिक इस मुहिम के तहत 32 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके है। इसके साथ ही नशा छोड़ने वाले लोगों से भी तस्करों के बारे में पूछ कर लिस्ट तयार की जा रही है। जिसके चलते प्रशासन जल्द ही हॉट सपाट एरिया में सख्त कार्रवाई करेगी। आने वाले महीनों ने हॉट सपाट एरिया को नशे से मुक्त किया जाएगा।