ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बिक्रम मजीठिया की Z+ सिक्योरिटी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मजीठिया की सुरक्षा को हटा दिया है, सुरक्षा हटाने के पीछे आप सरकार की खतरनाक साजिश है।
झूठे केस में फंसाने की कोशिश
सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिक्रम मजीठिया को झूठे नशे में फंसाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल पहले ही लिखित रूप में मीजीठिया पर नशे के झूठे आरोप लगाने के मामले में माफी मांग चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
हमारी जांच को कमजोर किया
सुखबीर बादल ने आगे कहा कि मजीठिया की सुरक्षा हटाना मेरी हत्या के असफल कोशिश से जोड़कर देखना चाहिए। गुरु साहिबानों की कृपा से यह हमला विफल हो गया। श्री हरमंदिर साहिब में हुए हमले की जांच को जानबूझकर कमजोर किया, जिसके कारण आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई।