ख़बरिस्तान नेटवर्क :1 अप्रैल से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और बुखार-शुगर ,एंटीबायोटिक्स जैसी 900 आवश्यक दवाइयां महंगी हो गई है। सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची (एनएलईएम) में शामिल दवाओं की कीमतों में 1.74 प्रतिशत तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी व्होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) के आधार पर की गई है।
जिसके कारण अब दवा कंपनियों को बिना किसी अतिरिक्त अनुमति के दाम बढ़ाने की छूट मिल गई है।
कौन-कौन सी दवाएं हुईं महंगी
रिपोर्ट के मुताबिक , एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन: 250mg की एक गोली ₹11.87 और 500mg की ₹23.98 में मिलेगी।
ड्राय सिरप (एमोक्सिसिलिन + क्लेवुलैनिक एसिड): ₹2.09 प्रति मिलीलीटर।
दर्द निवारक डाइक्लोफेनैक: ₹2.09 प्रति टैबलेट।
इबुप्रोफेन: 200mg: ₹0.72 प्रति टैबलेट। 400mg: ₹1.22 प्रति टैबलेट।
मधुमेह की दवा (डापाग्लिफ्लोजिन + मेटफॉर्मिन + ग्लिमेपिराइड): ₹12.74 प्रति टैबलेट।
एंटीवायरल एसाइक्लोविर: 200mg: ₹7.74 प्रति टैबलेट। 400mg: ₹13.90 प्रति टैबलेट।
मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन: 200mg: ₹6.47 प्रति टैबलेट। 400mg: ₹14.04 प्रति टैबलेट।