आजकल की अनहेल्दी डाइट और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान हैं। इन्हीं समस्याओ में से एक समस्या डायबिटीज की भी है जो इन दिनों काफी आम समस्या बनती जा रही है। दरअसल पहले के समय में डायबिटीज की प्रॉब्लम को बड़ी आयु के लोगों तक ही सीमित मानी जाती थी। लेकिन आज छोटे बच्चों से लेकर नौजवान व बुजुर्ग भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं।
यही नहीं डायबिटीज की वजह से शरीर में और भी कई नई समस्याएं पैदा होने लगती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि डायबिटीज के पेशेंट अपना रूटीन चेकअप करवाते रहे। शुगर टेस्ट के लिए सामान्य रूप से प्रयोग किए जाने वाली विधि काफी दर्दभरी है।
जिसमें हमारे खून की एक बूंद लेकर ब्लड शुगर का पता लगाया जाता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस की जानकारी लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी दर्द के ब्लड शुगर टेस्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं उस डिवाइस के बारे में
CGM डिवाइस ब्लड टेस्ट के लिए बढ़िया
कंटीनियस ग्लूकोज मॉनिटरिंग(CGM) एक ऐसी डिवाइस है जो आपके शुगर लेवल को चेक करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। सीजीएम डिवाइस को त्वचा के नीचे फिट किया जाता है। जो आपके ब्लड शुगर को 24 घंटे जांचने का काम करता है।
इतना ही नहीं ये डिवाइस आपके शुगर लेवल की रीडिंग्स को आपके मोबाइल फोन पर भी भेजता रहता है। टाइप-2 डायबिटीज के पेशेंट यदि इस तकनीक का उपयोग करते हैं तो उनके एक्यूट डायबिटीज घटना में 51% की कमी और अस्पताल भर्ती में 28% तक की कमी दर्ज की गई है।
डायबिटीज की वजह से हो सकती है अन्य समस्याएं
डायबिटीज के पेशेंट्स का केवल शुगर लेवल ही ऊपर-नीचे नहीं होता है बल्कि इसके कारण हार्ट से जुड़ी बीमारियां, मोटापा, और आंखों की समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं।
अक्सर डायबिटीज के रोगियों को मोटापा और हार्ट डिजीज दोनों का खतरा एक साथ हो जाता है। CGM तकनीक लोगों को उनका ग्लूकोज लेवल नियंत्रित रखने और इस तरह के खतरे से बचने में मदद कर सकता है।
कंटीनियस ग्लूकोज मॉनिटरिंग के बेनेफिट्स
CGM डिवाइस आपके ब्लड शुगर लेवल को 24 घंटे ट्रैक करता है। वहीं यह अचानक शुगर लेवल के बढ़ने या घटने पर आपको अलर्ट करता है। उंगली से खून लेकर टेस्ट करने को CGM खत्म करता है। साथ ही आप इस डिवाइस की मदद से अपने शुगर लेवल के बेस पर अपनी डाइट और एक्सरसाइज को डिसाइड कर सकते हैं।