खबरिस्तान नेटवर्क: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही कर लें। यदि आपने आज नहीं किया तो फिर आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा। कल से सप्ताहिक छुट्टियों और हड़ताल के चलते बैंक अब लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। इस हड़ताल के कारण अब बैंकों की सेवाओं पर भी असर हो सकता है। सेवाओं पर असर होने के कारण आपका जरुरी काम अटक जाएगा। ऐसे में आप पहले से ही इसकी तैयारी कर लें।
ऑनलाइन सेवाएं रहेगी जारी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से 24 और 25 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है। वहीं 22 मार्च को महीना का चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। हड़ताल के साथ वीकेंड भी पड़ रहा है जिसके चलते बैंक अब 4 दिन तक बंद रहेंगे। इसके चलते अब सार्वजनिक और निजी दोनों बैकों की शाखाओं में ही काम बंद हो सकता है हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं भी जारी रहेगी।
ये बैंक रहेंगे बंद
भारतीय बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बात विफल होने के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। इसके कारण यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से 24 और 25 मार्च को सारे देश में बैंक हड़ताल का आह्वान कर दिया है। इस हड़ताल में एसबीआई, बीओबी, पीएनबी, आईआईसीआई और एचडीएफसी जैसे सरकारी और निजी बैंकों का काम बंद रहेगा हालांकि बैकों की ओर से अभी इस हड़ताल के चलते कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हड़ताल के चलते सरकारी, निजी और ग्रामीण बैंकों का कामकाज प्रभावित होगा।
इसलिए नहीं होगा बैंकों में काम
आपको बता दें कि 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है ऐसे में इसके चलते देशभर के बैकों में छुट्टी रहेगी। 23 मार्च को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 24 मार्च को हड़ताल होने के कारण बैंकों के कामकाज पर असर होगा। वहीं 25 मार्च को हड़ताल है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।