ख़बरिस्तान नेटवर्क : मॉडल टाउन की गोल मार्किट मे एक बड़ा हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां देर शाम श्री राम शरणम् श्रदालुओं की बस लटकती तारों की चपेट में आ गई। जैसे ही बस ड्राइवर बस की छत पर तारों को हटाने के लिए गया तो बिजली की तारों से करंट लगने से वहीं गिर गया।
बस में सवार थे 25 से 30 श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना से मार्किट में भगदड़ मच गई। लोगों ने व्यक्ति को नीचे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवा दिया।
दरअसल देर रात एक कार द्वारा बिजली के खंभे को टक्कर मारी थी। जिसके चलते बिजली का खंबा टेढ़ा हो गया और बिजली की तारे नीचे लटक गई। इस घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
बताया जा रहा है कि दोपहर बिजली विभाग के कर्मचारी लटक रही बिजली की तारों को ऊपर करने के लिए खानापूर्ति करके गए और देर रात यह हादसा हो गया।
बता दें कि पूरे शहर में बिजली की तारों का जाल बिछा हुआ है। कई स्थानों पर बिजली की नंगी तारे किसी बड़ी घटना को न्यौता दे रही है।