खबरिस्तान नेटवर्क: फाजिल्का के एक गांव में लैपटॉप फट गया है। लैपटॉप फटने के कारण आग लग गई है। कमरे में लैपटॉप चार्जिंग पर लगाया गया था। ऐसे में आग लगने के कारण घर का बेड, अलमारी और बाकी का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड़ को फोन किया गया। ऐसे में उन्होंने पहुंचकर इस दौरान मुश्किल से आग पर काबू पाया है।
घर से निकलने लगा धुआं
घटना की जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र नाम के व्यक्ति ने बताया कि घर में एक बुजुर्ग माता की मौत हुई है इसलिए अस्थियां लेकर उनका परिवार गया था। कुछ समय पहले ही जब वह घर में वापिस आए तो वह साथ में बुजुर्ग महिला के घर में बैठ गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि अचानक से उनके घर में से धुआं निकल रहा है। जब उन्होंने घर में जाकर देखा तो आग लग गई थी।
इस तरह लगी आग
इस दौरान उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड़ को सूचित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चे लैपटॉप चला रहे थे। इसके बाद उन्होंने लैपटॉप को चार्ज लगा दिया। चार्ज लगाने के बाद अचानक से स्पार्किंग हुई। स्पार्किंग होने के कारण लैपटॉप फट गया जिसके कारण घर में आग लग गई। सुभाष चंद्र ने बताया कि ढाई से 3 लाख रुपये का उनका नुकसान हो गया है लेकिन किसी को इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं फायरमैन जसप्रीत सिंह ने इस दौरान बताया कि उन्होंने 20 से 25 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया और अब स्थिति काबू में ही है।