खबरिस्तान नेटवर्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई जा रही है। जमीन के अंदर की गहराई इसकी 5 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 09:18 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र सुंदरनगर का किआरगी था।
घरों से बाहर निकले लोग
जब लोगों को भूकंप के झटके लगे तो वह अपने घरों में से बाहर भी निकले हैं। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए काफी लोगों को इस बारे में पता ही नहीं चला। चंबा, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि के अनुसार, बहुत ज्यादा संवेदनशील जोन-5 में आते हैं। यही कारण है कि यहां पर बार-बार भूकंप आता रहता है।