खबरिस्तान नेटवर्क: देश के कई इलाकों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। नोएडा में भी कोरोना का पहला मामले सामने आया है। 55 साल के एक व्यक्ति में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई। जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी सीएमओ विभाग ने दी है। मौके पर मेडिकल की टीम भी भेजी गई है। लक्षण माइल्ड है ऐसे में उनको घर में ही आइसोलेट किया गया है।
लोगों के लिए गए सैंपल
सीएमओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि ये कोरोना का पहला मामला है। ट्रैवल हिस्ट्री है या नहीं। इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है। इसके अलावा मरीज को होम आइसोलेट भी किया गया है। परिवार के बाकी सैंपल भी लिए गए हैं। मरीजों को निगरानी में रखा जा रहा है। वहीं अस्पतालों में भी अलर्ट कर दी गया है। सभी अस्पतालों में कोरोना से जुड़े बेड और ऑक्सीजन के पूरे स्टॉक के लिए कहा गया है। वहीं कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी भी जारी की जा रही है।
दिल्ली में अब तक 5 मामले आए सामने
अस्पतालों में सर्दी-जुकाम बुखार और सांस से जुड़े मरीज भी आ रहे हैं। उनकी कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लग गई है। ऐसे में दिल्ली में अब तक पांच कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं इसमें 4 गाजियाबाद के मामले शामिल हैं।
अस्पतालों में सभी को मास्क पहने के दिए निर्देश
अभी अगर मौजूदा समय की बात करें तो भारत में 312 एक्टिव कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56 केस सामने आए हैं। वहीं सरकार ने अस्पतालों में सभी को मास्क पहने के निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमण का फैलाव ज्यादा न हो। डॉ. ने कहा कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सरकार यह सत्यापित करने में जुटी है कि पीड़ित मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं या बाहर से यात्रा करके लौटे हैं।
उत्तराखंड में दो महिलाएं पाई गई संक्रमित
उतराखंड में भी दो महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई है। ये दोनों ही महिलाएं देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्रों से मिली हैं और दोनों ही अलग स्थानों से प्रदेश से आई थी।
पाकिस्तान में हुई कोविड से लोगों की मौत
कराची के एक बड़े अस्पताल में पिछले दो हफ्तों में कम से कम चार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। ये सभी लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे थे। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हाल के हफ्तों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रो. डॉ. सैयद फैसल महमूद जो कि AKUH में इंफेक्शियस डिजीज के प्रोफेसर हैं, उन्होंने कहा कि - "पिछले दो से तीन हफ्तों में हमने COVID के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।" उन्होंने कहा कि ये बढ़ोतरी उस समय हो रही है जब गर्मी चरम पर है और तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर है।