ख़बरिस्तान नेटवर्क : राजस्थान में सुबह सुबह एक दर्दनक हादसा हुआ है, जिसमे करीब 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा राजसमंद जिले में भावा बस स्टैंड के पास हुआ , जहा एक स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी।
हादसे में 3 की मौत
इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने दो मरीजों को उदयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बस को किनारे कराकर राजमार्ग पर यातायात बहाल करा दिया है।
इस स्लीपर बस का नंबर मध्य प्रदेश का है। दुर्घटना के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका मौके पर ही उपचार कर वापस भेज दिया गया। तीनों मृतकों के शव मुर्दाघर भेज दिए गए हैं।
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस
लोगों के अनुसार बस स्टैंड के पास से गुजरते समय चालक को नींद आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सो रहे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को एक तरफ कराकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने पर जिला अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।