ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के पठानकोट जिले के सोली भोली गांव के एक खेत में मोर्टार बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है । हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को दे गई है। पुलिस ने इसकी सूचना सेना को भी दी और सेना की एक टीम मौके पर पहुंची और जिंदा मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया।
बम को किया निष्क्रिय
जानकारी देते हुए सरपंच ने बताया कि यह मोर्टार उनके बेटे ने बीर सिंह नामक व्यक्ति के खेत में देखा था और उसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस जांच कररही है और मोर्टार बम को निष्क्रिय कर कर दिया गया है ।