पंजाब के पठानकोट ज़िले के लेफ्टिनेंट और गुरदासपुर ज़िले के दीनानगर के नायक लद्दाख की दुर्गम घाटियों में सड़क हादसे में शहीद हो गए। बुधवार सुबह लद्दाख में सेना का एक काफिला अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस घटना में वाहन में बैठे तीन अन्य जवान घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही पठानकोट और शमशेरपुर गाव में शोक की लहर दौड़ गई।
फायरिंग रेंज की ओर जा रहे थे अभी जवान
सैन्य अधिकारियों ने परिवारों को बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11:30 बजे हुई, जब सेना का काफिला दुर्बुक से चोंगताश जा रहा था। जैसे ही वाहन किलोमीटर 74 के पास पहुचा, वहा अचानक भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान सेना के वाहन पर एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय वाहन नायक दलजीत सिंह चला रहे थे। सभी जवान फायरिंग रेंज की ओर जा रहे थे।
हादसे में तीन जवान शहीद
इस हादसे में तीन अन्य जवान - मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव घायल हो गए। उन्हें लेह के 153 जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वही हादसे में व और पठानकोट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानू प्रताप सिंह की मौत हो गई।

आज होगा अंतिम संस्कार
दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को आज लद्दाख से पठानकोट एयरबेस लाया जाएगा। वहां से शहीद नायक दलजीत सिंह को उनके पैतृक गांव शमशेरपुर और शहीद भानू प्रताप सिंह को उनके निवास स्थान ले जाया जाएगा।जहा दोनों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। ।