ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राज्य की तहसीलों में लंबे समय से तैनात सभी रजिस्ट्री-क्लर्कों में फेरबदल किया है। यह फैसला गूड्स एंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट के तहत जमीनों की खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से लिया गया है।
पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक अब इन क्लर्कों की जगह ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी जिनका सरकारी सेवा में अनुभव 7 साल से कम हो। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पुरानी व्यवस्था से जुड़े भ्रष्टाचार की जड़ को ही उखाड़ फेंका जाए। साथ ही, नए कर्मचारियों को रजिस्टार और जॉइंट सब-रजिस्टार की सहायता के लिए विशेष रूप से तैनात किया जाएगा।
रेवेन्यू डिपार्टेमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने पंजाब के सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने एक पत्र भेजकर इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि "ईजी रजिस्ट्री प्रोजेक्ट" को कैसे लागू करना है और किन नियमों के तहत स्टाफ की तैनाती करनी है।