ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा के सरे में पिछले साल जनवरी के महीने में हिट एंड रन केस में दो पंजाबी नौजवानों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने गगनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह ने 45 साल के जेसन अल्बर्ट ग्रे अपनी कार से टक्कर मारी और फिर उसे डेढ़ किलोमीटर घसीट कर ले गए। गगनप्रीत सिंह को 3 और जगदीप सिंह को 4 साल की सजा सुनाई गई है। दोनों को ही सजा पूरी होने के बाद डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
घटना 27 जनवरी साल 2024 की है। जब देर रात डेढ़ बजे जगदीप सिंह की लाल रंग की फोर्ड मस्टैंग कार को दोस्त गगनप्रीत सिंह ने यूनिवर्सिटी ड्राइव पर एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गगनप्रीत और जगदीप रुके नहीं और उन्होंने कार को तेजी से भगा लिया। करीब डेढ़ किलोमीटर तक उन्होंने घसीटा।
चश्मदीदों ने 911 पर कॉल किया और बताया कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा था और एक कार ने उसे टक्कर मार दी थी। कुछ ही देर बाद, उन्होंने देखा कि वही कार ग्रे को घसीट रही है। गगनप्रीत और जगदीप ने कुछ दूरी पर कार रोकी, ग्रे के शव को उतारा और फिर मौके से फरार हो गए।