खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के लम्मा पिंड से होशियारपुर रोड पर ट्रक चालक की गलती से एक बड़ा हादसा हो गया। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अगर लोग समय रहते कार सवार पति पत्नी को बाहर न निकालते तो कुछ भी हो सकता था।
शनिवार को लम्मा पिंड होशियारपुर रोड पर हरदयाल नगर के पास अल्टो कार व महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर बिजली के खंबे ट्रांसफॉमर सहित गिर गए। कार चालक होशियारपुर निवासी रवि ने बताया कि वह पठानकोट चौक स्थित मेट्रो मॉल से पत्नी के साथ शॉपिंग कर घर जा रहे थे। जैसे ही हरदयाल नगर के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक में बिजली की तार फंस गई और उनकी गाड़ी पर बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिर गया और दूसरा खंभा पास खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर गिर गया। हादसे में वे दोनों बाल बाल बच गए। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली बोर्ड को दी।