खबरिस्तान नेटवर्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती रात निधन हो गया है। एक्टर ने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बीमार थे एक्टर
मुकुल देव के साथ सन ऑप सरदार फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टूडे के साथ बातचीत में एक्टर के निधन की खबर कंफर्म की है। उन्होंने कहा कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आगे एक्टर ने कहा कि - मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थी। वो एक अद्भूत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।
एक्टर दीपशिखा नागपाल ने जताया दुख
एक्टर की क्लोज फ्रैंड दीपशिखा नागपाल ने भी मुकूल की मौत की पुष्टि की है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि - 'मुक्स विश्वास नहीं हो रहा। रेस्ट इन पीस'।
