ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। तो वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया है। टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यों की टीम चुनी है।
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे यह भारतीय खिलाड़ी
शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव।
शुभमन गिल 5वें सबसे युवा कप्तान
कप्तान बनने के साथ ही शुभमन गिल भारत के 5वें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल 25 साल 258 दिन की उम्र में कप्तान बने हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 सालम 169 दिन), कपिल देव (24 साल 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल 229 दिन) पर कप्तान बन चुके हैं।
श्रेयस, शमी को जगह नहीं
टीम इंडिया के चयन पर अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। क्योंकि श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को इस दौरे के लिए चुना नहीं गया है। श्रेयस अय्यर वनडे और टी20 समेत रणजी में अच्छा परफॉर्म करके अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया है। वहीं शमी को चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है।