वेब खबरिस्तान, मुंबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर शमी ने सिर्फ भारत को जीत नहीं दिलाई है बल्कि कई सारे रिकॉर्डों की बलि भी चढ़ाई। कुछ नए रिकॉर्ड बनाए तो कई पुराने रिकॉर्डों को खाक किया। वर्ल्ड कप में शमी के रिकॉर्ड तोड़ने वाले दमखम को उनके दिल टूटने से जोड़कर देखा जा रहा है। मोहम्मद शमी ने इश्क कर जिस हसीन जहां ने शादी की थी, उन्होंने ही उन पर घरेलू हिंसा का आरोप मढ़ दिया. शमी के खिलाफ केस कर दिया. मामला अदालत तक पहुंचा. दोनों में तलाक भी हो गया. शमी का दिल तोड़ने के लिए इतना ही काफी नहीं था. बेटी से दूरी से इस दर्द को उनके लिए और बढ़ा दिया. लेकिन, कहते हैं शेर जब घायल होता है तो वो ज्यादा खतरनाक होता है. लेकिन, जिनके दिल टूटे होते हैं वो मोहम्मद शमी की तरह खतरा बनते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद ऐसी बात आग की तरह सोशल मीडिया पर फैली है। शमी को लेकर चर्चा है कि रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं क्योंकि दिल टूटा है।
7 विकेट झटकने वाले इकलौते गेंदबाज
शमी स्टार हैं. टीम इंडिया की ताकत हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उसके सबसे बड़े मैच विनर बने हैं। टूर्नामेंट में अब तक खेले सिर्फ 6 मैचों में ही शमी ने 23 विकेट झटक लिए हैं। मतलब सबसे ज्यादा विकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनके ही नाम हैं। इस दौरान वो 4 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं, जो कि वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में बना एक नया रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबले में 7 विकेट झटकने वाले भी वो इकलौते गेंदबाज हैं। ये तो बस चंद बड़े रिकॉर्ड हैं, जो दिल टूटे इस गेंदबाज ने तोड़े हैं. लेकिन काम अभी अधूरा है, क्योंकि आगे फाइनल है और उसे जीतना जरूर है. क्योंकि इससे अच्छा मौका फिर कहां मिलेगा?
क्रिकेट बना मोहम्मद शमी का मरहम!
IPL से उन्हें पहचान मिली। आईपीएल में ही जिससे नैन लड़े, उससे शादी की. आगे चलकर वो बेटी के बाप भी बने. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दिल टूट गया। अब तो ऐसा लगता है कि जैसे दिल टूटने से लेकर बेटी से बिछुड़ने तक के हर जख्म भरने के लिए उन्होंने क्रिकेट को ही अपना मरहम बना लिया है. शमी जब टीम इंडिया के साथ नहीं होते तब भी क्रिकेट से उनका कनेक्शन खूब झलकता है. उनके उसी कनेक्शन का फायदा फिलहाल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिल रहा है. 10 टीमों के दंगल में क्रिकेट नाम के मरहम को वो इतने अच्छे से लगाते दिखे हैं कि टीम इंडिया बिना कोई हार का दर्द सहे फाइनल तक पहुंच चुकी है।
पहले दिल टूटा, अब तोड़ रहे रिकॉर्ड
निजी लाइफ में उनका दिल भले ही टूटा है लेकिन मैदान पर वो रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बल्लेबाजों के विकेट उड़ा रहे हैं और विरोधी टीमों के दांत खट्टे कर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में उनकी गेंदबाजी का बखान जितना किया जाए वो कम है. पिच कैसी है शमी को उसकी परवाह नहीं. उन्होंने तो जैसे बस ठान रखा है कि हाथ में गेंद है तो सनसनी मचाएंगे. हल्ला बोलेंगे. और वही हो रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में शमी आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचने की ओर उन्होंने पहला सही कदम तब बढ़ाया जब घरेलू क्रिकेट खेलने का इरादा लिए यूपी से बंगाल का रुख किया. दाद देनी होगी शमी की जिस तरह से उन्होंने निजी जिंदगी में खुद को संभाला है।