खबरिस्तान नेटवर्क: अगर आपको भी सोना पसंद है और आप खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपने के लिए है। पूरे देश में सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज हुई है। पिछले कुछ दिनों में मामूली बढ़ोतरी के बाद अब सोना फिर से नीचे आ गया है। इससे जहां निवेशकों की चिंता गहरी हुई है। वहीं आम ग्राहकों के लिए यह मौका अच्छा है।
इसलिए घट रहे हैं सोने के दाम
एक्सपर्ट्स की मानें तो वैश्विक बाजारो में अनिश्चितता का स्तर कम हुआ है। इसके कारण निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने से पैसा निकालना शुरु कर देते हैं। वहीं दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी स्थिरता आती है। इससे सोने की मांग घट जाती है। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से सोने की चमक फीकी पड़ती हुई दिख रही है।
इतनी आई सोने में गिरावट
देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में करीबन 200 से 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर भी सोना शुक्रवार को गिरावट के साथ 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ है जो कि बीते सत्र से काफी कम है।
इस साल तेजी से चढ़े सोने के भाव
2024 की शुरुआत में सोना करीबन 76,000 रुपये प्रति ग्राम पर था लेकिन अप्रैल के आखिरी हफ्ते में यह आंकड़ा 1 लाख रुपये को पार कर गया था लेकिन अब कीमतें थोड़ी नरम हुई है इससे ग्राहकों को राहत मिली है।
शहरों में कुछ ऐसे हैं सोने के भाव
दिल्ली में 10 ग्राम सोना 89, 540 रुपये, 24 कैरेट सोना 97,670 रुपये, मुंबई में 22 ग्राम सोना 89,390 रुपये, 24 कैरेट सोना 97,520 रुपये, चंडीगढ़ में 22 ग्राम सोने की कीमत 89,540 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 97,670 रुपये है, कोलकाता में 22 ग्राम सोने की कीमत 89,390 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 97,520 रुपये, चैन्नई में 22 ग्राम सोने की कीमत 89,390 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 97,520 रुपये है।