खबरिस्तान नेटवर्क: शेयर बाजार में आज सुबह भारी गिरावट आई है जिसके बाद अब सोने के दाम भी गिर गए हैं। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले हफ्ते नई ऊंचाई में जाने के बाद 7 अप्रैल यानी आज भारत में सोने की कीमत गिरकर 88,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 91014 थी। आपको बता दें कि चांदी के रेट में भी आज काफी बदलाव आया है।
दिल्ली समेत इन शहरों में सोने के दाम
नई दिल्ली में सोने की कीमत आज गिरकर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है। वहीं मुंबई में सोने की कीमत कम होकर 88,050 रुपये पर आ चुकी है। कोलकाता में सोने के दाम आज गिरकर 87,940 रुपये हो गए है वहीं बेंगलुरु में 88, 120 रुपये के दाम पर सोना बिक रहा है। चेन्नई में 88,310 रुपये की कीमत के साथ सबसे महंगा सोना चेन्नई में ही है।
चांदी का दाम में भी आई गिरावट
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले हफ्ते 1 लाख रुपये को पार करने के बाद चांदी की कीमत भी गिरकर 87,730 रुपये पर आ गई है। 2025 की शुरुआत के बाद से अब तक गोल्ड 20% से भी ज्यादा को रिटर्न दे चुका है। 1 जनवरी को 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 76,162 रुपये था वहीं 3 अप्रैल को 15,048 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इस दौरान चांदी ने करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,017 रुपये किलो थी जो कि 3 अप्रैल को 11,283 रुपये बढ़कर 97,330 रुपये प्रति किलो हो गई थी।