ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की तरफ से चलाई चोरों के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत मॉडल टाउन के SHO अजायब सिंह ने चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान श्मशेर सिंह उर्फ गोलू उर्फ भोला के रूप में हुई है। उससे वारदात के समय में इस्तेमाल किया गया ऑटो का नंबर, पर्स और 1200 रुपए बरामद हुए हैं।
SHO अजायब सिंह ने कहा कि चोरों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। अगर इलाके में कोई भी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में चोरों पर नकेल कस रही है।