खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में 6 युवक अचानक से लापता हो गए हैं। जानकारी की मानें तो देव समाज मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के 4 छात्रों समेत 6 युवक शुक्रवार रात से ही लापता हैं। उनकी तलाश भी की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है ऐसे में परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
लापता छात्रों की हुई पहचान
जानकारी की मानें तो लापता छात्रों में गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बेदी कॉलोनी, गुरदित सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गोबिंद एन्क्लेव मक्खू गेट, लव निवासी गांव अली के साथ विश्वद्वीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी गांव इच्छा वाला शामिल हैं। इसके अलावा 2 और युवक लापता हो गए हैं। इसमें आरएसडी कॉलेज के पास इन्वर्टर रिपेयर का काम करने वाला वरिंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बस्ती आवा और दूसरा युवक कृष पुत्र विजय कुमार निवासी बस्ती आवा शामिल हैं।
शाम 5 बजे से लापता है बच्चे
परिजनों की मानें तो युवक शुक्रवार शाम 5 बजे से लापता हो गए हैं। इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। लव नाम का एक लड़का डोमिनोज में पिज्जा डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था। इस मामले में आगे की पुलिस की कार्रवाई जारी है।