ख़बरिस्तान नेटवर्क : मौजूदा समय में लोग पालतू जानवर रखने के काफी ज्यादा शौकीन हैं। पालतू जानवरों में लोग सबसे ज्यादा कुत्तों को पालना पसंद करते हैं। पर कुत्तों की कुछ ऐसी नस्ल भी होती हैं जिन्हें लोग पालते तो हैं पर उनसे लोगों को खतरा भी रहता है। जिस कारण सरकार ने इन कुत्तों के खरीद-फरोख्त और पालने पर बैन लगा दिया है। यह फैसला झारखंड सरकार ने लिया है।
पिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनों बैन
झारखंड सरकार नेपिटबुल, रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनों जैसे आक्रामक स्वभाव के कुत्तों के पालन, खरीद-बिक्री और प्रजनन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अगर इन कुत्तों को कोई पालना चाहता है तो उसे पहले परमिशन लेनी होगी। बिना परमिशन के इन्हें नहीं पाला जा सकता।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
सरकार ने आगे कहा कि अगर इन नस्ल के कुत्तों को बिना परमिशन के पाला या फिर सार्वजनिक जगहों पर घुमाया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उसके ऊपर जुर्माने के साथ सजा भी दी जा सकती है। वहीं ऐसे पालतू जानवरों को जब्त भी किया जा सकता है।