खबरिस्तान नेटवर्क: पटियाला में देर रात गोलियां चली है। गोलियां चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सुत्रों के अनुसार, देर रात एक साथ दो रिश्तेदार शराब पी रहे थे इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद एक ने दूसरे पर गोलियां चला दी। तीन गोलियां व्यक्ति को लगने से 50 साल के मोहिंदर सिंह की मौत हो गई है हालांकि जिस व्यक्ति ने गोलियां चलाई हैं वो मौके से फरार हो गया है।
हथियार समेत फरार हुआ आरोपी
यह घटना एक दफ्तर में हुई। पटियाला में पुराने बस स्टैंड के पास एक दफ्तर में देर रात गोलियां चली। आरोपी ने गोलियां चलाकर व्यक्ति का कत्ल कर डाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हथियारों के साथ फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली है और अस्पताल में भेज दी है। सारे मामले की जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति का नाम महिंदर सिंह बताया जा रहा है और उसकी उम्र 50 साल है।
दोनों में हुआ झगड़ा
घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि महिंदर अपने किसी जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ ही बस स्टैंड के पास ऑफिस में बैठा हुआ था। दोनों शराब पी रहे और इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसके बाद आरोपी ने महिंदर सिंह पर तीन गोलियां चला डाली। यह गोली उसके सिर और छाती में लगी है। गोलियां लगने के कारण महिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो चुका है। वहीं मृतक व्यक्ति के पास 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मिला है। सुत्रों के अनुसार, यह दफ्तर में कत्ल हुए व्यक्ति का ही है। व्यक्ति की लाश वहां कुर्सी पर पड़ी थी। आरोपी की पहचान हनी के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति के परिवार वालों के बयान के अनुसार, ही आगे की कार्रवाई होगी। डीएसपी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ऐसे में पूरे मामले की जांच हो रही है।