खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। अब भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से सभी आयातों पर रोक लगा डाली है। यह फैसला सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक नीति के हित में लिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से निर्यात किए जाने वाले हर तरह के सामानों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से ही प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा दी गई है। उन्होंने एक आधिकारिक अधिसूचना में यह साफ किया है कि यह प्रतिबंध अगले आदेश तक ऐसे ही जारी रहेगा। इसमें किसी भी तरह का अपवाद भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति के बिना नहीं होगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति सर्वोपरि
नोटिफिकेशन में इस कठोर कदम का कारण नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक नीति के हितों की रक्षा भी बताया है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान से लगातार आतंकवाद और शत्रुतापूर्ण गतिविधियों के मद्देनजर यह जरुरी हो गया है कि व्यापारिक संबंधों पर रोक लगाई जाए ताकि किसी भी तरह से शत्रु राष्ट्र को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष न मिल पाए।
पहले से ही बंद है वाघा-अटारी सीमा
पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार मार्ग वाघा-अटारी सीमा को पहले ही बंद कर दी गई थी। अब इस नए व्यापक आयात प्रतिबंध के साथ, दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां भी पूरी तरह से ठप हो गई हैं।
पाकिस्तान ने भारत से तनाव कम करने के लिए खाड़ी देशों से मदद मांगी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खाड़ी देशों के राजदूतों से मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा। शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राजदूतों के साथ अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का रुख बताया। पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। PMO ने बताया कि शहबाज ने सऊदी अरब समेत बाकी खाड़ी देशों से भारत पर दबाव डालने की अपील की, ताकि तनाव कम किया जा सके।