खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली में एयरपोर्ट पर एक पायलट की मौत हो गई है। सुत्रों के अनुसार, उड़ान पूरी होने के बाद पायलट की तबीयत खराब हुई। उसको अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई है। पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैडिंग के बाद एयरपोर्ट में बाकी फॉर्मेलिटीज कर रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई।
28 साल थी उम्र
पायलट का नाम अरमान बताया जा रहा है। उसकी उम्र अभी सिर्फ 28 साल ही थी और कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके साथी कर्मचारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कोकपिट में उल्टी की थी। इसके बाद एयरलाइन डिस्पैच में उसको कार्डियक अरेस्ट आया जिससे उसकी मौत हो गई लेकिन कार्डियक अरेस्ट किस वजह से आया यह अभी पता नहीं लग पाया है। सुत्रों के अनुसार, कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस के कारण भी हार्ट अटैक आने की संभावना रहती है लेकिन असली कारण शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
एयर इंडिया ने दिया बयान
पायलट के निधन के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी बयान आया है उन्होंने कहा कि हमें एक मूल्यवान साथ को चिकित्सा स्थिति के कारण खोने का बहुत अफसोस है। इस गहरे दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं। हम उन्हें हर संभव सहायता दे रहे हैं क्योंकि हम सभी भारी नुकसान से खुद को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने अपील भी की है कि इस बात पर गोपनीयता बना कर रखी जाए और किसी भी तरह का अनावश्यक अटकलें न लगाएं।