खबरिस्तान नेटवर्क: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर तगड़ा पलटवार किया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया है। इसके अंतर्गत भारतीय वायु सेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। इस ऑपरेशन का मुख्य लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन थे। जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।
ऐशन्या ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दी प्रतिक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य उन आतंकी समूहों को निशाना बनाना था जो भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमला करने में एक्टिव थे। पहलगाम आतंकी हमले में एक और महत्वपूर्ण शख्सियत की हत्या हुई थी। कानपूर के शुभम द्विवेदी। उनकी पत्नी ऐशन्या ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। ये है असली श्रद्धांजलि। शुभम आज जहां भी है उसे शायद बहुत शांति मिली होगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहने के लिए बहुत छोटी हूं लेकिन उनका तहे दिल से धन्यवाद रहेगा।
बाकी शहीद हुए परिवारों ने भी दी प्रतिक्रिया
ऐशन्या के अलावा बाकी शहीदों के परिवारों की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। 26 शहीदों में से एत संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने भी इस ऑपरेशन पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारा सिंदूर मिटाया उसके बाद यह करारा जवाब है। ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में से आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
ऑपरेशन सिंदूर से मिला आतंकवादियों को करारा जवाब
भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ये हमला पहलगाम हमले के 15 दिन बाद बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इन्हीं ठिकानों से भारत में आतंकी आप्रेशन चल रहे थे। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया गया है।