हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार सुबह प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार बस पलट गई। जिसमें अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 22 बच्चे घायल हुए हैं। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी मिली है कि स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
छुट्टी वाले दिन भी खुला था स्कूल
बता दें कि आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। जिस कारण देश के स्कूलों में छुट्टी की गई है। लेकिन छुट्टी के बावजूद महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल खुला हुआ था। अब स्कूल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। जब ईद के कारण स्कूलों में छुट्टी है तो स्कूल क्यों खुला हुआ था।
राष्ट्रपत्ति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख किया सांझा
भारत की राष्ट्रपत्ति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे में दुख सांझा किया उन्होंने लिखा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
शराब के नशे में था ड्राइवर
जानकारी मुताबिक नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने रोका था। वहीं ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को दी थी। लेकिन प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए, कल से हटा दिया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। इस मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव को हिरासत में ले लिया है।
शिक्षा मंत्री बोलीं- ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक पर कार्रवाई होगी
वहीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिलने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि आज अवकाश के दिन स्कूल कैसे खुल गया और एक लापरवाह ड्राइवर के हाथ में 50 जिंदगी थमा दी। इसमें ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर
जानकारी मुताबिक, इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं हैं। परिवहन मंत्रालय के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के अनुसार फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था।