बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अब जल्दी ही एक खुशखबरी का ऐलान होगा। लंबे समय से कर्मचारी संगठन इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) की ओर से बैंकों में 5 दिन काम करने की मांग की जा रही है। अब इस प्रस्ताव को कर्मचारियों और बैंक यूनियनों ने भी समर्थन दे दिया और अब इस फैसले को सिर्फ सरकार की अंतिम मंजूरी का ही इंतजार है।
दिसंबर से लागू हो जाएगा 5 दिन काम
अब उम्मीद यह भी की जा रही है कि दिसंबर 2024 तक बैंकों में अब 5 दिन तक काम होगा। इस बदलाव के चलते बैंक सिर्फ सोमवार से शुक्रवा तक खुलेंगे और शनिवार-रविवार को छुट्टी रहेगी। इससे बैंक कर्मचारियों को ज्यादा आराम और परिवार के साथ समय बिताने का समय भी मिलेगा।
पिछले साल हुआ था समझौता
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2023 में आईबीए और कर्मचारी यूनियनों के बीच में एक समझौता भी हुआ था। इस समझौते में प्राइवेट और सरकारी बैंक दोनों ही शामिल थे। इसके बाद 8 मार्च 2024 को आईबीए और ऑल इंडिया बैंक के ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने एक संयुक्त नोट पर साइन भी किए थे लेकिन अभी तक इसे सरकार की औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है।
आरबीआई की भूमिका
बैंकिंग व्यवस्था के संचालन और टाइम टेबल को लेकर भारतीय रिजर्व बेंक की मंजूरी बहुत जरुरी है हालांकि इस प्रस्ताव को सरकार की अंतिम स्वीकृति के लिए आरबीआई के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा।