बटाला में गुरुपर्व की खुशी में नगर कीर्तन के दौरान प्रसाद बांट रहे नौजवान लड़के की करंट लगने से मौत हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 21 साल के बिक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन शुरू हुआ और यह बाजारों की तंग गलियों से होकर गुजर रहा था। इस दौरान बाजार में बिजली की तारें लटक रही थी। कुछ नौजवानों ने डंडे के साथ तारों को ऊपर करके पालकी साहिब को निकाल लिया।
इस दौरान एक तार टूटकर नीचे आ गई, जिसमें करंट था। इस दौरान ट्राली के साथ-साथ लोगों में प्रसाद बांट रहे बिक्रमजीत सिंह इस तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बिक्रमजीत के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।