पंजाब के बटाला स्थित गांव अलीवाल में दोआब नहर में नहाते समय 4 युवक डूब गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। गोताखोर 3 लोगों की तलाश कर रही हैं। यह घटना बीते दिन की है, अंधेरा होने के कारण लोगों को ढूंढने में दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन रेस्क्यू लगातार जारी है।
गांव का सरपंच भी पानी में डूब गया
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार शाम की है जब भरतवाल गांव के मौजूदा सरपंच रणबीर सिंह (52) अपने साथियों मक्खन सिंह, करतार सिंह तोता और सुरजोत सिंह के साथ गांव के पास से गुजरने वाली अप्परबारी दोआब नहर में नहाने गए थे।
एक व्यक्ति को बचा लिया गया
सरपंच रणबीर सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ नहर में नहा रहे थे तभी अचानक सरपंच रणबीर सिंह डूबने लगे, उनके अन्य साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। पानी का बहाव तेज होने के कारण सरपंच रणबीर सिंह, उनके सहयोगी मक्खन सिंह और करतार सिंह तोता नहर में बह गया, जबकि चौथे साथी सुरजोत को नहर के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने अपनी पगड़ी की मदद से बचा लिया।
व्यक्तियों की तलाश जारी है
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंची और डूबे तीनों लोगों की तलाश शुरू कर दी। एसएचओ सुखविंदर सिंह ने कहा कि लाहौर ब्रांच नहर को बंद करने के लिए एक्सियन से बातचीत की गई है। उन्होंने बताया कि जो तीन लोग पानी में बह गये हैं, उनकी तलाश में उनके परिजन भी लगे हुए हैं।