ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सवार 89 साल की महिला की मौत हो गई। इसके बाद विमान की महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुंबई-वाराणसी फ्लाइट ने रविवार रात इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
उड़ान के दौरान तबीयत खराब हुई
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि महिला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली थी। उनका नाम सुशीला देवी था। वे मुंबई से फ्लाइट में सवार हुई थीं। उड़ान के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी की वजह से रात करीब 10 बजे विमान को चिकलथाना एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने उनकी जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अधिकारी ने बताया कि एमआईडीसी सिडको पुलिस स्टेशन ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं और विमान वाराणसी के लिए अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया। साथ ही महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल भेज दिया गया है।