उत्तर प्रदेश के संभल से एक टीचर को सस्पेंड करने की खबर आई है। जिले के डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया अचानक निरीक्षण पर स्कूल पहुंच गए थे। जहां एक टीचर को स्कूल समय में ढ़ाई घंटा फोन चलाते पकड़ा।
जब टीचर का फ़ोन चेक किया तो:
1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश
26 मिनट फ़ोन कॉल
11 मिनट गूगल सर्च
6 मिनट YouTube
5 मिनट Instagram
गेम खेलने वाले टीचर का नाम है प्रेम गोयल वो शरीफपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हैं। इस दौरान उन्होंने विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी शिक्षकों का डिजिटल मोबाइल भी चेक किया। इस दौरान टीचर प्रेम गोयल के मोबाइल फोन से कई ऐसी चीजें पता चलीं जो ड्यूटी के दौरान नहीं की जानी चाहिए थी।
101 बच्चों में सिर्फ 47 बच्चे उपस्थित मिले
बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी सस्पेंशन लेटर में कई बातें लिखी गई हैं। इसमें बताया गया कि स्कूलों में 101 बच्चे पढ़ते हैं पर डीएम के औचक निरीक्षण में सिर्फ 47 मिले। स्कूल में पांच शिक्षक कार्यरत हैं। इनके अलावा दो शिक्षामित्र भी हैं। निरीक्षण के दौरान पूरा स्टाप उपस्थित पाया गया।
सभी टीचर्स का मोबाइल फोन चेक किया गया। नाराज डीएम ने टीचरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आपको स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है ना कि मोबाइल में गेम खेलकर टाइमपास करने के लिए। सभी लोग अपना काम ईमानदारी से करें। शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।