अक्सर देखा जाता है कि धुल मिटटी और पॉल्यूशन की वजह से हमारी स्किन ख़राब होनी शुरू ही जाती है। ऐसे में यदि हम अपनी स्की का ध्यान अच्छे से रखे तो स्किन सही बनी रहती है। ऐसे में बहुत से लोग स्किन का ध्यान रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का यूज़ करते हैं, लेकिन कई लोगों को पता नहीं होता कि त्वचा पर क्या लगाना चाहिए। इसके कारण स्किन बैरियर डैमेज होने लगते हैं। तो आज डैमेज स्किन बैरियर के साइंस से लेकर रिस्टोर करने तक का तरीका क्या है , इसके बारे में जानते हैं।
डैमेज स्किन बैरियर क्यों होता है
दरअसल जब स्किन से नमी कम हो जाती है तो स्किन रुखी हो जाती है, ये एक कारण बनता है डैमेज स्किन बैरियर का। वहीँ अगर स्किन बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार हो रही है, तो यह डैमेज स्किन बैरियर का लक्षण माना जाता है। इसलिए इंफेक्शन होने पर नजरअंदाज न करें।
इतना ही नहीं ब्रेकआउट्स बढ़ रहे हैं तो समझ जाएं कि स्किन बैरियर डैमेज हो गई है। इसलिए ब्रेकआउट्स होने पर ट्रीटमेंट जरूर लें। स्किन पर मौजूद रफ पैच होने पर स्किन बैरियर खराब हो जाता है। इसलिए त्वचा में नमी जरूरी है। इची स्किन यानी त्वचा पर खुजली होना। इची स्किन भी यह बताती है कि स्किन बैरियर डैमेज होन शुरू हो गया है।
डैमेज स्किन बैरियर के कारण क्या है
आपको बता दें डेड स्किन रिमूव करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट किया जाता है, लेकिन जब त्वचा को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करते हैं तो स्किन बैरियर डैमेज होता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कितनी बार त्वचा को स्क्रब करने की जरूरत है। साथ ही स्किन टाइप के हिसाब से इसका ध्यान रखना होता है।
बता दें जब धूप के कारण चेहरा झूलस जाता है तो सनबर्न की समस्या होती है। वहीँ अधिक सन एक्सपोजर के कारण स्किन बैरियर प्रभावित होता है।
केमिकल बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं। त्वचा पर हार्श केमिकल के यूज़ से स्किन बैरियर डैमेज होने लगती है। इसलिए स्किन के लिए नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का यूज़ ज्यादा अच्छा माना गया है।
मौसम का भी त्वचा पर काफी असर पड़ता है। शुष्क और आद्र मौसम के कारण भी स्किन बैरियर खराब होते हैं। इसलिए आपको मौसम अनुसार स्किन केयर लेना चाहिए।
बहुत बार ज्यादा मेडिकेशन की वजह से भी यह परेशानी होती है। इसलिए दवाईयों के सेवन पर खास भी ध्यान जरुर दें।
स्किन बैरियर को रिस्टोर कैसे करें
त्वचा के लिए सनस्क्रीन काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसके उपयोग से न केवल टैनिंग से बच पाते हैं बल्कि यह एजिंग साइंस को रोकने में भी सक्षम होता है। इसलिए आपको हमेशा हर मौसम में सनसक्रीन यूज़ करनी चाहिए। घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। केवल एक बार नहीं, जितनी बार जरूरत लगे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
बता दें स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कनरे के लिए लो पीएच क्लींजर का यूज़ अच्छा माना गया है।