पंजाब में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है । वहीं आज (बुधवार) से पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को घने कोहरे और कुछ स्थानों पर बारिश का सामना करना पड़ेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो गया है, जिसके कारण 16 जनवरी तक बारिश की संभावना है। राज्य में 18 जनवरी तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
13 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 13 जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की स्थिति बन रही है। इन जिलों में फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल हैं। इसके साथ ही 16 जनवरी को छह जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के कुछ एरिया शामिल हैं।
हिमाचल के 3 शहरों में पारा माइनस
हिमाचल में बर्फबारी के कारण 3 शहरों में तापमान माइनस पहुंच गया है। कल्पा में तापमान माइनस 1 डिग्री, केलांग में माइनस 10.3 डिग्री और कुकुमसेरी में तापमान माइनस 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।