ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लगातार मौसम करवट ले रहा है। राज्य का दिन का तापमान 43.1 डिग्री तक पहुंच गया है। आज बुधवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में येलो हीट वेव की चेतावनी और चार जिलों में ऑरेंज चेतावनी जारी की है। अब रात में भी गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज से वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो गया है। ऐसे में 9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में 10 और 11 अप्रैल को बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, बरनाला, गुरदासपुर और पटियाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना होगा।