दिवाली के बाद पंजाब में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। यहां AQI 401 दर्ज किया गया। इसके साथ ही इस सूची में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर लुधियाना है, जहां AQI 339 दर्ज किया गया। वहीं चंडीगढ़ का AQI भी बेहद खराब स्थिति में है। जहां AQI 277 तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों में मौसम बदल जाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।
पराली जलाने के 379 मामले आए सामने
वहीं, 2 नवंबर को राज्य में पराली जलाने के कुल 379 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 66 मामले संगरूर से सामने आए हैं। 2 नवंबर को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अमृतसर में 27, बरनाला में 06, बठिंडा में 28, फतेहगढ़ साहिब में 09, फरीदकोट में 06, फाजिलका में 01, फिरोजपुर में 50, गुरदासपुर में 14, होशियारपुर में 02, जालंधर में 15, कपूरथला में 15, लुधियाना में 21, मानसा में 21, मोगा में 26, मुक्तसर में 11, नवांशहर में 03, पटियाला में 21, रोपड़ में 02, मोहाली में 01, संगरूर में पराली जलाने के 66 मामले सामने आए हैं , तरनतारन में 42 और मालेरकोटला में 05 मामले सामने आए हैं।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से 2 नवंबर की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में अमृतसर व लुधियाना के अलावा हरियाणा के जींद व करनाल भी हैं।
बठिंडा में एक्यूआई 143
जालंधर 264
खन्ना 196
मंडी गोबिंदगढ़ 203
पटियाला 243
रूपनगर में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है।
वहीं आज अमृतसर का AQI 401, बठिंडा का 368, लुधियाना का 339, पटियाला का 264, मंडी गोबिंदगढ़ का 203, खन्ना का 198, जालंधर का 164 दर्ज किया गया है।
दिल्ली में AQI 500 पार
दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात 9 बजे दिल्ली का AQI का 327 दर्ज किया गया था, जो रविवार सुबह करीब 6 बजे 507 तक पहुंच गया। 9 घंटे में दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' कैटेगिरी से 'खतरनाक' कैटेगरी में पहुंच गई।
मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक कई जगहों पर मौसम बदल सकता है। बारिश की भी संभावना है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।