पंजाब में रविवार (11 अगस्त) को मौसम का मिजाज बदल गया। सड़कें पानी-पानी हो गई। तापमान में भी भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, होशियारपुर में एक इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसमें सवार 11 लोग नदी में बह गए। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है और ड्राइवर की जान बच गई है।
12 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से 12 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
10 दिनों में सिर्फ 40.5 मिमी बारिश
आपको बता दें कि इस सीजन पंजाब में बारिश काफी कम हुई है। गस्त महीने में अच्छी बारिश के आसार थे, लेकिन इसके बावजूद बारिश सामान्य से 36 फीसदी कम है। राज्य में महीने के पहले 10 दिनों में सिर्फ 40.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इन दिनों में यहां 63.2 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो अगस्त में मानसून एक्टिव दिख रहा है।
दिल्ली में लगातार बारिश जारी
IMD ने रविवार (11 अगस्त) की शाम 6 बजे दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहां लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया।
हिमाचल प्रदेश में 288 सड़कें बंद
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते राज्य की 288 सड़कें बंद हैं। धर्मशाला, ऊना में नदियां उफान पर हैं। पुलिस ने लाहौल-स्पीति के जाहलमान नाले को पार करने वक्त लोगों को अधिक सावधानी बरतने का कहा है।