अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दो साल बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले, जुलाई 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने इसकी जानकारी दी है। लास वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था और रिपोर्ट में जो बाइडन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी उनको थकान और खांसी की शिकायत है जो कोरोना के हल्के लक्षण हैं।
जो बाइडन अब डेलावेयर लौट आएंगे जहां पर वो खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे। बाइडन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने बताया कि बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है।
चुनाव प्रचार पर भी पड़ेगा असर
इन दिनों अमेरिका में चुनावी सरगर्मी तेज है। बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। ऐसे में उनका कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कहीं न कहीं चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ेगा।
कोरोना वायरस के लक्षण
नाक बहने के साथ ही गले में खराश होना
बलगम जमा होने के साथ सिर में दर्द होना
छाती में भारीपन महसूस होना
सांस लेने में कठिनाई होना
शरीर और मांसपेशियों में दर्द
भूख कम लगना
कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
खांसते और छींकते समय मुंह पर हाथ रखें
फलों और सब्जियों को बिना धोए न खाएं
जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें
इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाये