खबरिस्तान नेटवर्क: ऑनलाइन पैमेंट ऐप यूपीआई में फिर से परेशानी आ रही है। आज इसके चलते कई लोगों को ऑनलाइन पैमेंट करने में परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। डाउन डिटेक्टर की मानें तो सुबह 11:26 से ही यूपीआई में दिक्कत आना शुरु हो गई है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को 11:41 पर हुई है। उस समय 222 से भी ज्यादा लोगों ने पैमेंट में दिक्कत की शिकायत भी की है। पेटीएम और गूगल पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पैमेंट करने में लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा है। पिछले एक साल में अब तक यूपीआई डाउन होने का यह छठा मामला सामने आ चुका है।
सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा
यूपीआई डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा निकाला है। एक यूजर ने लिखा कि - 'बीते दिन कोई लिंकेडिन पर यूपीआई की तारीफ कर रहा था कि इसने कैसे लोगों की जिंदगी आसान बना दिया है और आज यह डाउन हो गया है।'

एक यूजर ने लिखा कि - 'ये यूपीआई मुझसे एक दिन बर्तन धुलवाएगा'।

हालांकि इस मामले पर अभी तक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने यह भी साफ नहीं किया कि दिक्कत कब तक ठीक होगी। पिछले एक साल में यह छठी बार है जब यूपीआई में इतनी ज्यादा दिक्कत आई है।
यूपीआई पर निर्भर हैं काफी लोग
यूपीआई एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए आप जल्दी पैसा भेज और पा सकते हैं। जब यह काम न करे तो लोगों को बहुत दिक्कत भी आती है। एनपीसीआई ने ही इसको विकसित किया है और इसके ऑपरेशन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। इस घटना से यह साफ पता चलता है कि रोज के लेनदेन के लिए भारतीय लोग यूपीआई पर कितने निर्भर हैं। इस रुकावट का देशव्यापी डिजिटल भुगतान पर भी असर हो रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह समस्या सर्वर ओवरलोड, रखरखाव कार्य और साइबर सुरक्षा चिंताओं के कारण हुई है।