नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल ग्राहक यूपीआई सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे। बैंक के सिस्टम में मेंटेनेंस के चलते लोगों को ये असुविधा झेलनी पड़ेगी।
यूपीआई डाउनटाइम का समय
- 5 नवंबर, 2024: 12:00 AM से 2:00 AM IST तक (2 घंटे)
- 23 नवंबर, 2024: 12:00 AM से 3:00 AM IST तक (3 घंटे)
रजिस्टर्ड मेल और मोबाइल नंबर पर दी जा रही सूचना
मेंटेनेंस के दौरान HDFC बैंक के करेंट और सेविंग अकाउंट के साथ साथ एचडीएफसी द्वारा जारी किए गए रुपये क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह के सभी यूपीआई-संबंधित लेन-देन निलंबित रहेंगे। लोगों के रजिस्टर्ड मेल और मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा रही है। इसका असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा।
नहीं कर पाएंगे लेन-देन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप, मोबिक्विक, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे यूपीआई के जरिए न एचडीएफसी बैंक के ग्राहक न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे।
हर साल UPI ट्रांजैक्शन बढ़ता जा रहा
जानकारी के अनुसार, हर साल यूपीआई से ट्रांजैक्शन बढ़ता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2024 में डेली एवरेज ट्रांजैक्शन की 53 करोड़ 50 लाख था जबकि रोजाना औसतन 75,801 करोड़ रुपए की राशि यूपीआई से ट्रांसफर की गई थी।
2024 में सबसे ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन
बता दें 2016 में सरकार ने यूपीआई पेमेंट सेवा शुरू की थी। बताया जा रहा है कि सर्विस शुरू होने के बाद अक्टूबर 2024 में सबसे ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन हुई है। आंकड़ों देखें तो अक्टूबर 2024 में देश में 23.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 16.58 अरब लेन-देन हुए।