प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप टूर के बाद लोग इंटरनेट पर इस जगह को खूब सर्च कर रहे हैं। लक्षद्वीप के टूर प्लान किए जा रहे हैं। अब पेटीएम ने लक्षद्वीप के फ्लाइट टिकटों पर 10 प्रतिशित डिस्काउंट ऑफर किया है। जानकारी मुताबिक FLYLAKSHA प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम ने कहा है कि लक्षद्वीप की यात्रा के लिए सर्च में 50 गुना बढ़ोतरी के बाद उसने यह कदम उठाया है।
इस कोड का करे इस्तेमाल
लक्षद्वीप जाने के लिए सिर्फ एक एयरपोर्ट अगत्ती द्वीप पर है। एयर इंडिया लक्षद्वीप के लिए उड़ानें भेजती है। लोग फ्लाइट की बुकिंग कर पेटीएम प्रोमो कोड FLYLAKSHA का इस्तेमाल कर फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 1500 रुपए का फ्लैट 10% इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। शर्त यह है कि कम से कम 3 हजार रुपए का फ्लाइट टिकट बुक कराना होगा। यह ऑफर सिर्फ लक्षद्वीप एयरपोर्ट के लिए वैलिड होगा और प्रति कस्टमर, हर महीने एक बार माना जाएगा।
मालदीव की सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड किया था
लक्षद्वीप को लेकर जो उत्साह लोगों ने दिखाया है, उससे ट्रैवल कंपनियां भी नए प्लान बनाने को मजबूर हुई हैं। ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने बीते दिनों मालदीव की सभी फ्लाइट बुकिंग्स को सस्पेंड करने का फैसला किया था। साथ ही #चलो लक्षद्वीप (ChaloLakshadweep) हैशटैग के साथ लक्षद्वीप की यात्रा के लिए अभियान भी शुरू किया था।
Paytm पर मिल रहे इंस्टेंट डिस्काउंट में कन्वीनिएंस फीस, खाना, इंश्योरेंस, बैगेज आदि का टोटल शुल्क शामिल नहीं है। पेटीएम ने कहा है कि वह बिना किसी पूर्व सूचना के इस ऑफर को वापस ले सकती है।