ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रांडेड दवाईयों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ दवाईयों पर 1 अक्टूबर सो लगना शुरू हो जाएगा। हालांकि यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवाईयां बनाती हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान
ट्रंप ने कहा कि 1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवाई बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं। ट्रंप के इस फैसले से एक बार फिर दूसरे देशों पर असर पड़ेगा। क्योंकि भारत समेत कई देश अमेरिका को दवाईयां भेजते हैं।
भारत पर लगा चुके हैं 50 फीसदी टैरिफ
भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। टैरिफ लगने के कारण कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।